अपराधियों में डर पैदा करने में कानून विफल: भाजपा

अपराधियों में डर पैदा करने में कानून विफल: भाजपा

नई दिल्ली : मुंबई के परेल इलाके में बीती रात 23 वर्षीय महिला फोटो पत्रकार के साथ हुए सामूहिक बलात्कार को जघन्य घटना करार देते हुए आज भाजपा ने कहा कि सरकार ने नया कानून बनाया है लेकिन यह अपराधियों में डर पैदा करने में विफल रहा है।

भाजपा प्रवक्ता सैय्यद शाहनवाज हुसैन ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘सरकार कानून बना रही है लेकिन इसे लागू करने में कमजोर दिख रही है। मुम्बई में यही सामने आया है। यह जघन्य घटना है।’ उन्होंने कहा कि इतने कड़े कानून के बाद भी अपराधियों में डर पैदा नहीं हो रहा है। इस प्रवृति पर विचार किये जाने की जरूरत है।

हुसैन ने कहा, ‘ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए राजनीतिक व्यवस्था और इच्छाशक्ति को मजबूत बनाये जाने की जरूरत है।’ गौरतलब है कि मुंबई के परेल इलाके में कल एक 23 वर्षीय महिला फोटो पत्रकार अपने मित्र के साथ शाम के समय फोटो लेने के लिए लोअर परेल स्थित शक्ति मिल्स इलाके में गई थी, जहां आरोपियों ने पीड़िता के मित्र को बांध दिया और युवती से बलात्कार किया। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 23, 2013, 13:06

comments powered by Disqus