Last Updated: Wednesday, February 27, 2013, 09:46
श्रीनगर : पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के संरक्षक मुफ्ती मोहम्मद सईद ने मंगलवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर संसद पर हमला मामले में दोषी अफजल गुरु के पार्थिव शरीर को उसके परिजनों को वापस किए जाने की भावुक अपील की है।
अफजल को फांसी दिए जाने के बाद उसे तिहाड़ जेल में ही दफन कर दिया गया था। सईद ने कहा है कि पार्थिव शरीर सौंपने के सरकार के कदम से राज्य के लोगों में विश्वास बढ़ेगा। पीडीपी की ओर से मंगलवार को मीडिया को जारी किए गए पत्र के मजमून में सईद ने कहा है कि मैं यह पत्र एक पखवाड़े की व्यथा झेलने के बाद लिख रहा हूं। मैंने अनुभव किया है कि कश्मीर और शेष भारत के बीच विकसित हुआ रिश्ता पूरी तरह वाष्पित हो चुका है।
सईद ने गुरु को फांसी देने की गोपनीयता और प्रक्रिया का उल्लेख करते हुए कहा है कि इसका युवा पीढ़ी पर गहरा विपरीत असर पड़ने की आशंका है। यह वर्ग रक्तरंजित और हादसे से भरे बुरे अनुभवों से बाहर आने के लिए संघर्ष कर रहा है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 27, 2013, 09:46