Last Updated: Monday, November 26, 2012, 19:24
नई दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने आज तिहाड़ जेल के अधिकारियों से कहा कि वह लश्कर ए तैयबा के आतंकवादी और 26/11 मामले के मुख्य आरोपियों में से एक अबू जुंदाल को कल उसके सामने पेश करे। अदालत ने राष्ट्रीय जांच एजेन्सी द्वारा दर्ज मामले के सिलसिले में जुंदाल को पेश करने का आदेश जेल अधिकारियों को दिया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने जुंदाल पर देश भर में आतंकवादी हमलों की साजिश रचने का आरोप लगाया है।
अदालत सूत्रों ने बताया कि जिला न्यायाधीश आई एस मेहता ने कल के लिए जुंदाल के खिलाफ पेशी वारंट जारी किया। पहले न्यायाधीश मेहता ने तीन नवंबर को आदेश दिया था कि जुंदाल को 26 नवंबर को अदालत के सामने पेश किया जाए लेकिन आज पेश नहीं किए जाने के बाद अदालत ने ताजा पेशी वारंट जारी किया है।
एनआईए की ओर से दर्ज प्राथमिकी के सिलसिले में जुंदाल अभी न्यायिक हिरासत में है। देश भर में आतंकवादी हमलों को अंजाम देने की लश्कर की साजिश का पर्दाफाश करने के बाद एनआईए ने प्राथमिकी दर्ज की थी।
पहले गुजरात के आतंकवादी निरोधक दस्ते (एटीएस) ने 2006 में अहमदाबाद स्टेशन पर कर्णावती एक्सप्रेस में हुए बम धमाके के सिलसिले में पूछताछ के लिए जुंदाल को हिरासत में लिया था। अबू जुंदाल को इस बम धमाके का मुख्य साजिशकर्ता माना जाता है। अदालत ने बाद में 20 अक्तूबर को जुंदाल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 26, 2012, 19:24