Last Updated: Saturday, October 5, 2013, 23:10
मूमन जुर्म के मद्देनजर कैदियों के लिए सख्त से सख्त जेल को चुना जाता है, लेकिन अगर जेल ही कैदियों के लिए आरामगाह और अपराधों का जरिया बन जाय तो खौफ़ज़दा समाज कानून से कैसे और किस न्याय की उम्मीद करेगा। बेतहरीन उदाहरण है, देश का सबसे सुरक्षित औऱ कठोर जेल, तिहाड़ जेल।