Last Updated: Monday, December 5, 2011, 16:11
नई दिल्ली : देश में अनेक आतंकी हमलों में कथित भूमिका के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) के छह संदिग्ध सदस्यों को सोमवार को दिल्ली की एक अदालत ने दस दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।
नवंबर के अंतिम सप्ताह में देश में अनेक जगहों से गिरफ्तार किये गये और ट्रांजिड रिमांड पर यहां लाए गए सभी छह लोगों को यहां मुख्य मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट विनोद यादव की अदालत में पेश किया गया जिन्होंने उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया। सीएमएम यादव ने दिल्ली पुलिस के इस आग्रह को खारिज कर दिया कि संदिग्धों को 14 दिन की हिरासत में भेजा जाना चाहिए।
छह संदिग्धों में मोहम्मद कातिल सिद्दकी, गोहर अजीज खुमानी, मोहम्मद आदिल, अब्दुर रहमान, मोहम्मद इरशाद और गयूर अहमद जमाली हैं। वे पुणे जर्मन बेकरी विस्फोट, बेंगलूर के चिन्नास्वामी स्टेडियम विस्फोट, जामा मस्जिद के बाहर गोलीबारी के मामले में शामिल होने के आरोपी हैं।
(एजेंसी)
First Published: Monday, December 5, 2011, 21:41