आकाश मिसाइल के 2 सफल परीक्षण

आकाश मिसाइल के 2 सफल परीक्षण

भुवनेश्वर: भारतीय वायु सेना ने ओडिशा के एक रक्षा ठिकाने से शुक्रवार को आकाश मिसाइल के दो सफल परीक्षण किए। आकाश स्वदेश में निर्मित मध्यम दूरी की व सतह से आकाश में मार करने वाली मिसाइल है। यह मिसाइल 27 किलोमीटर की दूरी व 15 किलोमीटर की ऊंचाई तक के लक्ष्य को निशाना बना सकती है। यहां से करीब 230 किलोमीटर दूर तटीय जिले बालासोर के चांदीपुर में इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज से मिसाइल के परीक्षण किए गए।

टेस्ट रेंज के निदेशक एम.वी.के.वी. प्रसाद ने बताया, `वायु सेना के अधिकारियों ने ये प्रक्षेपण किए और इस मिशन के गवाह बने। दोनों परीक्षण सफल रहे। उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह भी इसी रक्षा ठिकाने से आकाश मिसाइल का एक और परीक्षण होने की सम्भावना है।

720 किलोग्राम वजनी आकाश मिसाइल 55 किलोग्राम तक के मुखास्त्र वहन कर सकती है। यह मैक 2.5 गति से उड़ सकती है। यह स्वचालित है और हवा में विभिन्न लक्ष्यों को निशाना बना सकती है। इसे स्थिर अथवा गतिशील आधार से प्रक्षेपित किया जा सकता है। इसी रक्षा ठिकाने से पिछले महीने भी इसके कई सफल परीक्षण हुए थे। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 1, 2012, 15:26

comments powered by Disqus