Last Updated: Saturday, August 11, 2012, 16:16

मुंबई : शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की यूपीए-2 को ‘नाजायज’ करार दिए जाने संबंधी टिप्पणी का समर्थन किया। ठाकरे आडवाणी के विवादित ब्लॉग के लिए उनकी आलोचना कर चुके हैं।
ठाकरे ने पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ के लिए अपने संपादकीय में लिखा, ‘लोकतंत्र में कुछ शब्दों को असंसदीय कहा जा सकता है और आडवाणी को उन्हें वापस लेना पड़ा, लेकिन इसकी वजह से सच को नहीं दबाया जा सकता।’ ठाकरे ने कहा, ‘यह जुबान का फिसलना हो सकता है, लेकिन आडवाणी के मुंह से कड़वा सच बाहर निकल आया।’ उन्होंने असम के मामले पर आडवाणी के संबोधन की सराहना करते हुए कहा कि कांग्रेस ने वोट बैंक की राजनीति के लिए अवैध आव्रजन को बढ़ावा दिया और राज्य में हिंसा के लिए वही जिम्मेदार है।
ठाकरे ने यूपीए-2 सरकार को नाजायज करार देते हुए कहा कि वह सीबीआई का अवैध इस्तेमाल कर रही है।
इस सप्ताह के शुरू में ठाकरे ने आडवाणी के उस ब्लॉग की आलोचना की थी, जिसमें उन्होंने 2014 के चुनाव नतीजों के बारे में अपना आंकलन लिखा था। ठाकरे का कहना था कि यह ऐसा ही है जैसे सेना का कोई जनरल युद्ध से पहले कहे कि इसके नतीजे की कोई गारंटी नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 11, 2012, 16:16