Last Updated: Thursday, November 22, 2012, 13:20
शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के निधन के बाद न सिर्फ कार्यकर्ता और महाराष्ट्रवासी बल्कि पूरा बॉलीवुड भी शोक में डूब गया। एक दौर ऐसा भी था जब मायानगरी में किसी फिल्म की रिलीज से पहले बाला साहेब की हरी झंडी ली जाती थी। यही नहीं, उन फिल्मों के पोस्टर के किसी कोने में इस बात का जिक्र होता था `बाला साहेब की रजामंदी के बाद फिल्म रिलीज`।