आतंकी हमलों की आशंका के चलते दिल्ली में सुरक्षा कड़ी

आतंकी हमलों की आशंका के चलते दिल्ली में सुरक्षा कड़ी

आतंकी हमलों की आशंका के चलते दिल्ली में सुरक्षा कड़ीनई दिल्ली : इस साल त्यौहारी मौसम के दौरान किसी संभावित हमलों को लेकर सउदी अरब से सुरक्षा एजेंसियों को मिली खुफिया जानकारी के बाद दीवाली पर राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था बढा दी गयी। इंडियन मुजाहिद्दीन के तीन आतंकियों के दिल्ली में घूसने की खबर है।

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए गए हैं। उन्होंने बताया कि समूचे शहर में सशस्त्र जवानों को तैनात कर दिया गया है। वाहनों की जांच के लिए बैरियर लगाए गए हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 13, 2012, 12:33

comments powered by Disqus