Last Updated: Wednesday, March 26, 2014, 20:54
राजस्थान पुलिस ने आज खुलासा किया है गिरफ्तार इंडियन मुजाहिदीन के आंतककारी रियाज भटकल द्वारा बताये जाने वाले टारगेट और तारीख की प्रतीक्षा कर रहे थे। भटकल ने धमाकों के बाद देश से बाहर जाने को तैयार रहने की हिदायत दे रखी थी।