Last Updated: Wednesday, January 4, 2012, 05:50
ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसीचंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और चुनाव आयोग के बीच टकराव बढ़ गया है। बादल ने चुनाव से पहले किये गए अफसरों के तबादले रोकने की चुनाव आयोग की कार्रवाई पर सवाल उठाए थे। इस पर चुनाव आयोग ने बादल को एक कड़ी चिट्ठी लिखी है जिसमें मुख्य चुनाव आयुक्त एस.वाई. कुरैशी ने सलाह दी है कि बादल चुनाव आयोग के अधिकारियों पर सोच-समझकर टिप्पणी करें।
कुरैशी ने लिखा है, 'हमें मीडिया में आ रही उन खबरों पर गहरी आपत्ति है जिनमें आप आयोग के अधिकारियों की चुनाव के दौरान की गई कार्रवाई पर उंगली उठा रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक हमारे अधिकारी संवैधानिक दायरे में काम करें इसके लिए आपने हमसे दखल की उम्मीद की है। मुझे अफसोस है कि इसके लिए आपने मीडिया का सहारा लिया। आप चाहते तो मुझसे संपर्क के और भी तरीके अपना सकते हैं। आपने जिस तरह आयोग के अधिकारियों पर आरोप लगाए हैं वह निराधार और चिंताजनक हैं। इससे उनका मनोबल गिरेगा और वो दबाव में आ सकते हैं।'
चुनाव से पहले कुछ चहेते अफसरों के तबादले पर रोक लगने से बादल खफा थे। उन्होंने अपने अफसरों का मनोबल गिरने का मुद्दा उठाया था। चुनाव आयोग की सख्ती बादल को रास नहीं आ रही। राज्य चुनाव आयोग के अफसरों ने बादल परिवार के चैनल पीटीसी को भी नोटिस भेजा था जिसमें दिखाए जा रहे चुनावी कार्यक्रमों पर आपत्ति जताई गई थी। हालांकि पीटीसी ने अपने जवाब में भरोसा दिलाया है कि वो निष्पक्ष रहेगा।
First Published: Wednesday, January 4, 2012, 18:26