Last Updated: Tuesday, December 4, 2012, 15:44
नई दिल्ली : सरकारी नौकरियों में प्रोन्नति में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों को आरक्षण देने के प्रावधान वाले विधेयक को लेकर मंगलवार को राज्यसभा में समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई।
सपा और बसपा के हंगामे के कारण इस मुद्दे पर राज्यसभा की कार्यवाही कई बार स्थगित हुई। पूर्वाह्न् 11 बजे कार्यवाही शुरू होने के बाद ही बसपा ने विधेयक को पारित करने की मांग उठाई। लेकिन सपा ने इसका विरोध किया। हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी थी।
दोपहर 12 बजे कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर भी स्थिति जस की तस बनी रही। बसपा के सदस्यों ने विधेयक पारित करने की मांग की तो सपा ने इसका विरोध किया। सपा के सदस्य इसका विरोध करते हुए सभापति के आसन के करीब पहुंच गए। हंगामे को देखते हुए उपसभापति पी. जे. कुरियन ने सदन की कार्यवाही अपराह्न् दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
अपराह्न् दो बजे राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद भी यही स्थिति बनी रही। हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 4, 2012, 12:18