आसाराम पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, लुकआउट नोटिस जारी| Asaram Bapu

आसाराम पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, लुकआउट नोटिस जारी

आसाराम पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, लुकआउट नोटिस जारीज़ी मीडिया ब्यूरो/आलोक कुमार राव

इंदौर : नाबालिग लड़की के साथ कथित बलात्कार मामले में आसाराम बापू पर गिरफ्तारी की तलवार लटकने लगी है। जोधपुर पुलिस ने आसाराम को देश के बाहर जाने पर रोक लगाते हुए उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है।

उधर, मामले में समन मिलने के बाद आसाराम ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है। आसाराम ने कहा कि वह अपनी अग्रिम जमानत नहीं लेंगे। वह जेल जाएंगे और वहीं पर सत्संग करेंगे। आसाराम ने कहा-‘सत्य को आंच नहीं, झूठ को पहाड़ नहीं’।

आसाराम के बयानों को देखने से लगता है कि उन्हें गिरफ्तारी का डर सताने लगा है। आसाराम ने कहा है कि जेल जाने पर वह अन्न एवं जल का परित्याग कर देंगे।

इसके पहले जोधपुर पुलिस के दो सदस्यीय दल ने मंगलवार दोपहर उनके इंदौर स्थित आश्रम में नोटिस तामील कराया। आसाराम ने यह नोटिस तामील करने में करीब छह घंटे का समय लिया। पुलिस सुबह आठ बजे आश्रम पहुंची लेकिन नोटिस दोपहर 2 बजे के बाद तामील कराया गया।

First Published: Tuesday, August 27, 2013, 17:37

comments powered by Disqus