Last Updated: Tuesday, September 3, 2013, 13:40

नई दिल्ली: सर्वोच्च न्यायालय ने आसाराम को भारी सुरक्षा दिए जाने के लिए मंगलवार को सरकार की आलोचना की। आध्यात्मिक गुरु आसाराम बापू पर एक नाबालिग के यौन उत्पीड़न का आरोप है। न्यायमूर्ति जी. एस. सिंघवी एवं वी. गोपाला गौड़ा की पीठ ने कहा कि हम टेलीविजन पर देख रहे हैं कि एक आरोपी को चारों तरफ पूरी सुरक्षा दी जा रही है। न्यायमूर्ति सिंघवी ने कहा कि हर कोई कहता है कि असामान्य है, लेकिन अब यही नियम बन गया है।
न्यायालय ने यह बात एक जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान कही, जिसमें अयोग्य व्यक्तियों को दी गई पुलिस सुरक्षा वापस लेने की मांग की गई है। आसाराम को राजस्थान में सोमवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 3, 2013, 13:40