Last Updated: Sunday, March 11, 2012, 12:43
नई दिल्ली : बीती 13 फरवरी को इस्राइल की एक राजनयिक की कार पर हुए बम हमले के मामले में दिल्ली पुलिस को अब भी सीएफएसएल की रिपोर्ट का इंतजार है।
फोरेंसिक रिपोर्ट से पुलिस को इस बात का पता चल पाता कि बम विस्फोट में किस चीज का इस्तेमाल किया गया था और इससे जांच को आगे बढ़ाने में भी मदद मिल पाती।
दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि सीएफएसएल को कई स्मरण-पत्र भेजे गए हैं लेकिन अब तक इसका सिर्फ यही जवाब मिला है कि वैज्ञानिक अभी भी इस मामले में काम कर रहे हैं।
सूत्रों ने बताया कि विस्फोट के सूत्र इस बात की ओर इशारा करते हैं कि इसमें ‘नाइट्रोग्लिसरीन’ का इस्तेमाल किया गया हो सकता है लेकिन सीएफएसएल के ‘बैलिस्टिक एंड एक्सप्लोसिव डिवीजन’ के बारे में इसके समर्थन में कुछ भी नहीं कहा गया है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 11, 2012, 18:13