Last Updated: Saturday, March 31, 2012, 12:24
भुवनेश्वर : इतालवी नागरिक पाओलो बास्को की रिहाई के लिए मध्यस्थ कुछ हद तक समझौते के करीब पहुंच चुके हैं। वहीं, बीजद विधायक को छोड़ने के लिए ओडिशा सरकार द्वारा वार्ता के आमंत्रण पर माओवादी समर्थित एक संगठन ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है।
इतालवी नागरिक की रिहाई के लिए माओवादियों की मांग पर गृह सचिव यू एन बेहरा की अगुवाई में सरकार के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार रात माओवादियों के मध्यस्थकार बीडी शर्मा और दंडपानी मोहंती के साथ 90 मिनट तक बैठक की। सूत्रों ने बताया, 'हालांकि बातचीत के दौरान क्या हुआ यह स्पष्ट नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि माओवादियों की रिहाई और उनकी मांगों को लेकर दोनों पक्षों के बीच कुछ समझौता हुआ है। जल्द ही तस्वीर साफ हो जाएगी।’ उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान माओवादियों की एक सूची पर भी बातचीत हुई, जिन्हें रिहा करने की मांग माओवादियों ने की है।
उधर, माओवादी समर्थित चासी मुलिया आदिवासी संघ (सीएमएएस) जिसे मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बीजद विधायक झीना हिकाका की रिहाई के वास्ते वार्ता का आमंत्रण दिया था, उसकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला है।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, March 31, 2012, 17:54