Last Updated: Saturday, May 19, 2012, 10:00
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : केरल स्थित कोल्लम की एक कोर्ट ने शनिवार को हत्या के आरोपों का सामना कर रहे दो इतालवी नौसैनिकों की जमानत खारिज कर दी।
मालूम हो कि केरल में दो मछुआरों की मौत के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को इतालवी नौसैनिकों के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया था। आरोप पत्र में मैसिमिलियानो और सल्वातोरे गिरोन पर धारा 302 के तहत हत्या के आरोप लगाए गए हैं।
केरल पुलिस की विशेष जांच शाखा ने 196 पृष्ठ का आरोप पत्र कोल्लम के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी को सौंपा। आरोप पत्र दाखिल करने से पहले एसआइटी ने 60 गवाहों से पूछताछ की। इसमें घटना से जुड़े 126 दस्तावेज और 46 अन्य तथ्यों की भी जांच की गई। इससे पहले केरल की जेल में बंद दोनों इतालवी नौसैनिकों के खिलाफ चार्जशीट दायर होने के बाद इटली ने भारत में अपने राजदूत को विचार-विमर्श के लिए रोम बुलाया है।
First Published: Sunday, May 20, 2012, 15:02