Last Updated: Thursday, July 11, 2013, 10:35
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: इशरत जहां एनकाउंटर मामले में आईबी ऑफिसर राजेन्द्र कुमार की भूमिका को लेकर कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी,गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज को भी कटघरे में ला खड़ा किया है।
एक अखबार से बातचीत में दिग्विजय सिंह ने कहा कि इशरत जहां एनकाउंटर मामले में सीबीआई की ओर से दाखिल चार्जशीट में राजेन्द्र कुमार का नाम है। सिंह के मुताबिक राजेन्द्र कुमार सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल के साथ काम कर चुका है।
उन्होंने आरोप लगाया है कि वह चंडीगढ़ में आईबी अधिकारी के रूप में पदस्थ था जब मोदी हिमाचल प्रदेश के प्रभारी थे और आडवाणी केन्द्रीय गृह मंत्री थे तब राजेन्द्र कुमार को अहमदाबाद में आईबी के संयुक्त निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था।
जब उनसे पूछा गया कि क्या वह बीजेपी नेताओं के साथ राजेन्द्र कुमार को जोड़ रहे हैं तो उन्होंने कहा कि मैं कुछ नहीं कह रहा, मैं तो सिर्फ तथ्य बता रहा हूं।
उन्होंने कहा कि क्या यह सत्य नहीं है कि जब सुषमा के पति मिजोरम में राज्यपाल थे तब राजेन्द्र कुमार उनका करीब नहीं था? क्या यह भी तथ्य नहीं है कि आडवाणी ने ही कुमार को अहमदाबाद में नियुक्त किया था?
गौर हो कि अहमदाबाद के पास हुई मुठभेड़ में 19 साल की इशरत के अलावा जावेद शेख उर्फ प्राणेश पिल्लई, अमजद अली राणा और जीशान जौहर को भी मौत के घाट उतारा गया था। यह मुठभेड़ 15 जून 2004 को हुई थी।
First Published: Thursday, July 11, 2013, 10:35