Last Updated: Thursday, July 4, 2013, 17:34
इशरत जहां जिसकी मौत वर्ष 2004 में गुजरात में हुयी कथित फर्जी मुठभेड में हो गयी थी का जन्म बिहार की राजधानी पटना में हुआ था और बीस साल पूर्व मुंबई जाने से पहले अपने जीवन के शुरूआती दिनों में वह पटना में अपने नाना के साथ सुल्तागंज थाना अंतर्गत शाहगंज मुहल्ला में रही थी।