उरी सेक्टर में पाक की ओर से फिर गोलीबारी

उरी सेक्टर में पाक की ओर से फिर गोलीबारी

श्रीनगर : भारतीय सीमा में घुसकर पांच सैनिकों को मारने के अगले ही दिन बुधवार को एक बार फिर पाकिस्तान ने संघर्षविराम का उल्लंघन कर दिया। पाक की ओर से आज फिर फायरिंग की गई। उल्लेखनीय है कि सेनाध्यक्ष जनरल विक्रमसिंह पुंछ दौरे पर हैं, जहां भारतीय सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी सेना ने उरी सेक्टर की कई चौकियों पर फायरिंग कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। सरहद पार से हुई इस गोलीबारी का जवाब भारतीय सेना ने भी गोलीबारी कर दिया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 7, 2013, 13:51

comments powered by Disqus