एनआईए को हेडली समेत 9 पर चार्जशीट की मंजूरी - Zee News हिंदी

एनआईए को हेडली समेत 9 पर चार्जशीट की मंजूरी



ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

 

नई दिल्‍ली :  सरकार ने एनआईए को मुंबई हमला (26/11) मामले में डेविड हेडली और आईएसआई के दो अधिकारियों समेत नौ आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर करने की इजाजत दी।

 

26/11 के हमले सहित भारत में आतंकवादी हमले का षड्यंत्र रचने के लिए सरकार ने पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी आतंकवादी डेविड हेडली, लश्कर-ए-तोएबा के संस्थापक हाफिज सईद और दो आईएसआई अधिकारियों सहित नौ लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर करने को मंजूरी दे दी है।

 

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि हेडली और सईद के अलावा गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी को 26/11 हमले के सरगना जकी-उर-रहमान लखवी, हेडली के सहयोगी और पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक तहव्वुर राणा और अलकायदा के संचालक इलियास कश्मीरी पर भी अभियोग चलाने को मंजूरी दे दी ।

 

सूत्रों ने कहा कि हेडली के संचालक साजिद मलिक और अब्दुल रहमान हाशमी का भी आरोप पत्र में नाम है। इसके अलावा माना जाता है कि दो अधिकारी मेजर इकबाल और मेजर समीर अली भी पाकिस्तान की एजेंसी के लिए काम कर रहे हैं। कानून मंत्रालय से वैधानिक सलाह लेने के बाद नौ लोगों के खिलाफ अभियोजन को मंजूरी दी गई।

 

आरोप पत्र में उन्हें भारतीय दंड संहिता और गैर कानूनी गतिविधियां (निवारण) कानून की संबंधित धाराओं के तहत देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिये नामित किया जाएगा। एनआईए ने 50 वर्षीय हेडली और राणा के खिलाफ 12 नवम्बर 2009 को मामला दर्ज किया था और फिर केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की जांच के बाद अन्य नाम जोड़े थे जिसमें दिखाया गया है कि बड़ी संख्या में लोग देश के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों में शामिल हैं। हेडली और राणा दोनों फिलहाल अमेरिकी अधिकारियों की हिरासत में हैं और एनआईए को हेडली से पूछताछ का सीमित मौका ही मिला है।

First Published: Thursday, December 22, 2011, 11:14

comments powered by Disqus