Last Updated: Wednesday, September 19, 2012, 13:15

भुवनेश्वर: ओडिशा के एक रक्षा ठिकाने से बुधवार को परमाणु क्षमता से सम्पन्न अग्नि-4 मिसाइल का परीक्षण किया गया।
4,000 किलोमीटर की दूरी तक सतह से सतह पर मार करने वाली इस मिसाइल का यहां से 112 किलोमीटर दूर भद्रक जिले के धामरा के नजदीक व्हीलर द्वीप में परीक्षण किया गया।
यह अग्नि-4 का तीसरा परीक्षण है। यह दो चरणों वाली ठोस ईंधन चालित मिसाइल है। यह अपनी कम्पोजिट रॉकेट मोटर केसिंग्स के चलते अग्नि-3 की तुलना में हल्की है।
यह मिसाइल 1,000 किलोग्राम तक का मुखास्त्र वहन कर सकती है। इसमें एक हीट शील्ड या ऊष्मा रोधी ढाल लगाई गई है, जो 3,000 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा का तापमान सह सकती है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 19, 2012, 13:15