Last Updated: Wednesday, July 11, 2012, 09:28
भुवनेश्वर : संप्रग की ओर से राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी बुधवार को यहां कांग्रेस के विधायकों और नेताओं से मुलाकात करेंगे। वह अपना चुनाव प्रचार करने के लिए आज शाम यहां पहुंचेंगे।
ओड़िशा प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने संवाददातओं को बताया कि मुखर्जी पार्टी के 27 विधायकों, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं सहित पूर्व मुख्यमंत्रियों से कांग्रेस भवन में मुलाकात करेंगे। इसके अलावा वह मीडिया से बात करेंगे। वहीं, उनके प्रतिद्वंद्वी पीए संगमा 15 जुलाई को यहां का दौरा करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 11, 2012, 09:28