Last Updated: Wednesday, January 30, 2013, 22:44
नई दिल्ली : राजधानी में देर रात वाहन चेकिंग के दौरान दो पुलिस अधिकारियों और एक जवान को एक ट्रक ने कुचलने का प्रयास किया। ट्रक चालक असब खान को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) सत्येंद्र गर्ग, पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) प्रेमनाथ और हेड कांस्टेबल रविंदर ने डी एन डी एक्सप्रेसवे पर रात नौ बजे एक ट्रक को रोकने का प्रयास किया पर वह उन पर आ चढ़ा।
गर्ग ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि उन्हें लगा कि ट्रक पास आकर धीरे होगा पर वह पस आकर तेज हो गया और उन्हें पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) प्रेमनाथ ने खींच लिया।
हेड कांस्टेबल रविंदर भी उस समय गिर गया और बाल बाल बचा। ट्रक का पीछा किया गया पर चालक ट्रक खड़ा कर भाग निकला। उसे बाद में गिरफ्तार किया गया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 30, 2013, 22:44