करमापा मुद्रा मामले में बनाए गए आरोपी - Zee News हिंदी

करमापा मुद्रा मामले में बनाए गए आरोपी


शिमला : करमापा ओग्येन त्रिनले दोरजी के मठ से पिछले साल अघोषित विदेशी और भारतीय मुद्रा जब्त होने के मामले में उन्हें आरोपी बनाने के फैसले का बचाव करते हुए हिमाचल प्रदेश पुलिस ने सोमवार को कहा कि उनकी मामले में भूमिका थी।

 

पुलिस महानिदेशक डी एस मन्हास ने संवाददाताओं से कहा, जांच के दौरान पुलिस इस नतीजे पर पहुंची कि करमापा की मुद्रा विवाद में भूमिका थी। करमापा का नाम आरोपपत्र में नौ अन्य आरोपियों के साथ आरोपी के तौर पर शामिल किया गया है।

 

धर्मशाला के पास ग्यूतो तांत्रिक मोनास्टिक यूनिवर्सिटी से करीब सात करोड़ रुपये की विदेशी और भारतीय मुद्रा जब्त होने के मामले में पिछले महीने उना कस्बे में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेश तोमर की अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया गया। करमापा के कार्यालय ने वित्तीय प्रशासन में उनके प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर शामिल होने से इनकार किया है।

 

मन्हास ने कहा, चूंकि करमापा ट्रस्ट का नेतृत्व कर रहे थे इसलिए ट्रस्ट द्वारा की गयी भूमि खरीदी से संबंधित सभी वित्तीय लेनदेन उनकी जानकारी में थे। आरोपियों की सूची में उनका नाम शामिल किये जाने पर स्पष्टीकरण देते हुए मन्हास ने कहा, जांच एक विकसित होती प्रक्रिया है।

 

उन्होंने कहा, जांच के दौरान पुलिस को सामान्य तौर पर कुछ अन्य लोगों की भूमिकाओं के बारे में पता चला (जिनके खिलाफ मामला शुरूआत में दर्ज नहीं किया गया)। इस मामले में भी उनकी (करमापा की) भूमिका भूमि सौदे से जुड़ी थी।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 3, 2012, 09:20

comments powered by Disqus