Last Updated: Monday, January 2, 2012, 18:43
करमापा ओग्येन त्रिनले दोरजी के मठ से पिछले साल अघोषित विदेशी और भारतीय मुद्रा जब्त होने के मामले में उन्हें आरोपी बनाने के फैसले का बचाव करते हुए हिमाचल प्रदेश पुलिस ने सोमवार को कहा कि उनकी मामले में भूमिका थी।