Last Updated: Monday, September 30, 2013, 09:04
नई दिल्ली : नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने दिल्ली दौरे का समापन मैथिली प्रकाश द्वारा भरतनाट्यम नृत्य कार्यक्रम में शामिल होकर किया और कहा कि कला और संस्कृति सरकार पर आश्रित नहीं होनी चाहिए बल्कि वह उसके द्वारा सम्मानित होनी चाहिए।
मोदी ने कहा, नृत्य और संगीत सदियों से हमारी संस्कृति और परंपरा में निहित रहे हैं और एक विशेषता यह है कि वे सरकार पर निर्भर नहीं हैं। वास्तव में यह स्वस्थ्य समाज की पहचान है कि संस्कृति सरकार के संरक्षण पर निर्भर नहीं रहनी चाहिए बल्कि उसके द्वारा सम्मानित होनी चाहिए।
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी नृत्य कार्यक्रम शुरू होने से एक घंटा पहले ही आ गए थे और वह पूरे कार्यक्रम के दौरान बैठे रहे और उसकी समाप्ति के बाद एक भाषण भी दिया।
मोदी ने भारत की प्राचीन परंपरा की बात की जिसने उन सभी शक्तियों के प्रभावों को आत्मसात किया जिन्होंने उस पर शासन किया। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 30, 2013, 09:04