Last Updated: Monday, June 2, 2014, 10:46
काले धन और विदेशों में भारतीयों द्वारा जमा कराए गए ‘बेहिसाबी’ धन की विशेष जांच के मुद्दे पर गठित विशेष जांच दल (SIT) की बैठक आज होने जा रही है। बैठक की अध्यक्षता न्यायमूर्ति (रिटायर) एम बी शाह करेंगे। बैठक में SIT के वाइस चेयरमैन न्यूायमूर्ति (रिटायर) अरिजीत पसायत तथा 11 उच्चस्तरीय एजेंसियों व विभागों के शीर्ष अधिकारी शामिल होंगे।