Last Updated: Friday, March 23, 2012, 08:48

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को कांग्रेस पर लोकपाल विधेयक पारित कराने के प्रति गंभीर न होने का आरोप लगाया। लोकपाल विधेयक पर राज्यसभा सदस्यों के साथ प्रधानमंत्री के सर्वदलीय बैठक शुरू करने से पहले भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि हम चाहते हैं कि लोकपाल विधेयक पारित हो लेकिन कांग्रेस ऐसा नहीं चाहती क्योंकि वास्तव में उसका भ्रष्टाचार से लड़ने का कोई इरादा नहीं है।
संसद में मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने लोकपाल विधेयक में कुछ संशोधनों का प्रस्ताव रखा था। इनमें लोकायुक्त को विधेयक से बाहर रखने, अल्पसंख्यक कोटा हटाने, चयन समिति के एक सदस्य के तौर पर राज्यसभा के विपक्ष के नेता को इसमें शामिल किए जाने जैसे संशोधन शामिल थे। जावड़ेकर ने कहा कि संशोधनों को पारित करना या न करना सदन पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि अब सदन यह निर्णय लेगा कि उसे संशोधनों को स्वीकृति देनी है या नहीं। इस बीच प्रभावी लोकपाल विधेयक की मांग को लेकर आंदोलन करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की टीम ने कहा है कि यह सरकार के पास कमजोर विधेयक को वापस लेने का अवसर है।
टीम अन्ना के सदस्य मनीष सिसोदिया ने कहा कि यदि प्रधानमंत्री लोकसभा विधेयक के लिए वास्तव में गम्भीर हैं तो उन्हें कमजोर विधेयक को वापस ले लेना चाहिए और इसे मजबूत बनाने के बाद लोकसभा में पेश करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह विधेयक किसी काम का नहीं है और जब तक प्रभावी विधेयक पारित नहीं होगा तब तक उनकी टीम का आंदोलन जारी रहेगा।
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 23, 2012, 14:18