किश्तवाड़ में कर्फ्यू के बीच जम्मू पहुंचे गृह सचिव

किश्तवाड़ में कर्फ्यू के बीच जम्मू पहुंचे गृह सचिव

किश्तवाड़ में कर्फ्यू के बीच जम्मू पहुंचे गृह सचिवजम्मू : जम्मू एवं कश्मीर के किश्तवाड़ शहर में शुक्रवार को आठवें दिन भी कर्फ्यू जारी है। केंद्रीय गृह सचिव अनिल गोवस्वामी कानून एवं व्यवस्था का जायजा लेने के लिए जम्मू पहुंचे हैं। गृह सचिव अंतर्राष्ट्रीय सीमा के हालात का भी जायजा लेंगे। गोस्वामी शुक्रवार सुबह अधिकारियों के दल के साथ जम्मू पहुंचे। गृह सचिव अंतर्राष्ट्रीय सीमा की स्थिति की प्रत्यक्ष जानकारी लेने के लिए सीधे जम्मू जिले के आर.एस.पुरा पहुंचे।

किश्तवाड़ के जिलाधिकारी बशीर अहमद खान ने आईएएनएस को बताया कि गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के जश्न के दौरान कर्फ्यू में थोड़ी ढील दी गई थी लेकिन इसके बाद इसे दोबारा लागू कर दिया गया। यहां 9 अगस्त को हुई हिंसा के बाद से कर्फ्यू लागू है। इस सांप्रदायिक हिसा में तीन लोगों की मौत हो गई थी और निजी व सरकारी संपत्तियों को लाखों रुपये का नुकसान पहुंचा था।

जम्मू इलाके के सात जिलों जम्मू, कठुआ, सांबा, रीसी, ऊधमपुर, डोडा और राजौरी से गुरुवार को कर्फ्यू हटा लिया गया, जहां 10 अगस्त को एहतियातन इसे लागू किया गया था। अधिकारियों ने जम्मू एवं अन्य जिलों में शिक्षण संस्थान सोमवार से खोले जाने का फैसला किया है।

गृह सचिव शुक्रवार को जम्मू के पालौरा स्थित सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के मुख्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर वास्तविक स्थिति पर चर्चा करेंगे। वह राज्य एवं केंद्र सरकार के अधिकारियों के बीच शीतकालीन राजधानी जम्मू में उच्चस्तरीय बैठक कर जम्मू इलाके की कानून एवं व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करेंगे।

जम्मू एवं कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा बीएसएफ और नियंत्रण रेखा (एलओसी) की सुरक्षा सेना करती है। नवंबर 2003 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध विराम समझौते का पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा बार-बार उल्लंघन करने से अंतर्राष्ट्रीय सीमा और एलओसी पर तनाव व्याप्त रहा है। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 16, 2013, 12:49

comments powered by Disqus