Last Updated: Thursday, March 7, 2013, 12:14
जम्मू के कुछ हिस्से, श्रीनगर तथा अन्य इलाके में लगातार दूसरे दिन गुरुवार को बिना किसी ढील के कर्फ्यू जारी रहा। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि श्रीनगर के खानयार, रैनवाड़ी, नावहाटा, एम. आर. गंज, साफा कादल, जैदीबल, मैसुमा और करालखुड पुलिस थाना क्षेत्र में गुरुवार को भी कर्फ्यू जारी रहेगा। घाटी के त्रेहगाम और सोपोर शहरों में भी कर्फ्यू लगाया गया है।