कुडनकुलम: भ्रम दूर करेगी विशेषज्ञ समिति - Zee News हिंदी

कुडनकुलम: भ्रम दूर करेगी विशेषज्ञ समिति

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने कुंडनकुलम परमाणु संयंत्र परियोजना को लेकर भ्रांतियों को दूर करने के लिए गुरुवार को 15 सदस्यीय विशेषज्ञ समिति का गठन किया। इस समूह में विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित विशेषज्ञ हैं।

 

परमाणु उर्जा विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘यह विशेषज्ञ समूह परियोजना से संबंधित विभिन पहलुओं पर वास्तविक स्थिति समझाएगा। इसके साथ ही यह समूह स्थानीय लोगों के कुछ वर्गों की आशंकाओं को भी दूर करेगा।’

 

समिति में नूरुल इस्लाम विश्वविद्यालय के कुलपति ए. ई. मुत्थुनयगम, अद्यर कैंसर संस्थान की अध्यक्ष वी. शांता, अंतरराष्ट्रीय परमाणु उर्जा एजेंसी में विकिरण सुरक्षा खंड के पूर्व निदेशक एम. आर. अय्यर, टाटा मेमोरियल अस्पताल के सहायक प्रोफेसर एवं शल्य चिकित्सक सी. एस. रमेश शामिल हैं।

 

बयान में कहा गया है कि तमिलनाडु सरकार से एक उचित मंच मुहैया कराने का अनुरोध किया जाएगा जहां विशेषज्ञ समूह के सदस्य राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों, आसपास के इलाके के लोगों के विचारों रखने वाले लोगों की पहचान कर सकें और हाल में उठाए गए मुद्दों पर अपनी बात रख सकें। 1000 मेगावाट परमाणु उर्जा संयंत्र को रूसी सहयोग से निर्मित किया जा रहा है और इस संयंत्र का काफी काम पूरा हो चुका है।

 

परियोजना को लेकर तब विरोध शुरू हो गया जब यह अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है और स्थानीय लोग जापान के फुकुशिमा में हुई दुर्घटना के मद्देनजर पर्यावरण पर इस परियोजना के दुष्प्रभावों और विकिरण को लेकर डर का इजहार कर रहे हैं। इस विरोध ने बाद में राजनीतिक रंग ले लिया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 20, 2011, 18:36

comments powered by Disqus