Last Updated: Thursday, September 15, 2011, 10:41
नई दिल्ली. केंद्र सरकार के अधीन कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर है. केंद्र ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 7 फीसदी इजाफा करने का ऐलान किया है. इसका फायदा केंद्र सरकार के 50 लाख कर्मचारियों के महंगाई भत्ते यानी डीए में बढ़ोतरी के तौर पर होगा.
इससे करीब 40 लाख पेंशन धीरियों को भी फायदा महंगाई राहत यानी डीआर में बढ़ोतरी के तौर पर मिलेगा. महंगाई भत्ते में की गई यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2011 से लागू की गई है.
यानी इस बढ़ोतरी के बाद सरकारी कर्मचारियों के लिए अब महंगाई भत्ता उनके मूल वेतन के 51 प्रतिशत से बढ़कर 58 फीसदी हो गया है. इस डीए और डीआर में बढ़ोतरी से सरकार पर सालाना 7,229 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.
First Published: Thursday, September 15, 2011, 16:12