Last Updated: Thursday, August 1, 2013, 14:30

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने वाली निलंबित आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल को न्याय का भरोसा दिलाया है।
कार्मिक राज्य मंत्री वी नारायणसामी ने अखिल भारतीय आईएएस अधिकारी संघ के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात के दौरान यह भरोसा दिया। आईएएस अधिकारी संघ के सचिव संजय बी भूस रेड्डी ने इस मुलाकात के बाद संवाददाताओं को बताया कि मंत्री ने हमें भरोसा दिलाया है कि वह सभी तथ्यों को देखेंगे। मुझे भरोसा दिया गया है कि मामले में न्याय होगा।
करीब 4,737 सदस्यों वाले इस संघ ने दुर्गा के निलंबन को तत्काल वापस लेने की मांग की है। आईएएस के निजी मामलों को लेकर नोडल विभाग के तौर पर काम करने वाले कार्मिक मंत्रालय को अभी उत्तर प्रदेश सरकार से निलंबन के मामले में रिपोर्ट का इंतजार है।
साल 2010 की उत्तर प्रदेश बैच की आईएएस अधिकारी दुर्गा को बीते 27 जुलाई को एक धार्मिक स्थल की दीवार को गिराने के लिए कथित तौर पर आदेश देने के मामले में निलंबित कर दिया गया था। गौतम बुद्ध नगर में उप जिला अधिकारी के पद पर तैनात रहीं दुर्गा खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई कर रही थीं। फिलहाल उन्हें लखनऊ में राजस्व बोर्ड में भेज दिया गया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 1, 2013, 14:30