Last Updated: Monday, April 16, 2012, 12:07
नई दिल्ली : ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एनसीटीसी जैसे मुद्दों पर केन्द्र और राज्यों के बीच तत्काल सलाह मशविरा करने की मांग उठाते हुए सोमवार को कहा कि इस काम में कोई भी देरी कानून व्यवस्था की समस्या से निपटने की प्रक्रिया को प्रभावित करेगी।
पटनायक ने आंतरिक सुरक्षा पर मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में कहा कि जैसा कि आपको पता है, हमें एक विधायक (झीना हिकाका) और दो इतालवी नागरिकों के नक्सलियों द्वारा अपहरण की समस्या से गुजरना पडा है और कोई भी देरी ऐसी समस्याओं को और बढाएगी। उन्होंने कहा कि वह केन्द्र सरकार को लगातार पत्र लिखते आए हैं कि यह काफी महत्वपूर्ण मुद्दा है और राज्यों के संघीय अधिकारों को लेकर व्यक्त चिन्ताओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्रियों की तत्काल बैठक बुलायी जानी चाहिए।
आतंकवाद जैसे संवेदनशील मसले पर राज्यों को विश्वास में लिये बिना कोई कदम बढाने पर केन्द्र पर उंगली उठा चुके पटनायक ने उम्मीद जतायी कि पांच मई को राज्यों के साथ सलाह मशविरे की प्रक्रिया गंभीरता से संचालित होगी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार वामपंथी उग्रवाद से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही केंद्र से आग्रह किया कि वह चार अन्य जिलों कालाहांडी, नौपदा, बडागढ और बालनगीर को सुरक्षा संबंधी व्यय योजना के तहत शामिल करें। उन्होंने कोरापुट और मल्कानगिरि जिलों में केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल की दो अतिरिक्त बटालियनों की तैनाती की भी मांग की।
(एजेंसी)
First Published: Monday, April 16, 2012, 17:37