Last Updated: Friday, June 1, 2012, 21:05
बीजू जनता दल से निलंबित होने के बाद असंतुष्ट नेता और राज्यसभा सदस्य प्यारी मोहन महापात्रा ने ओडिशा के मुख्यमंत्री को ‘गद्दार’ कहा। मोहंती ने संवाददाताओं से कहा कि पूरी पार्टी मेरी कड़ी मेहनत से बनी और यह आदमी (पटनायक) गद्दार निकल गया। बीजद में असंतोष रोकने के प्रयास के तहत पटनायक ने महापात्र को आज पार्टी से निलंबित कर दिया और अपने दो मंत्रियों को सरकार से बख्रास्त कर दिया।