Last Updated: Sunday, March 31, 2013, 13:44

नई दिल्ली : अरविंद केजरीवाल के अनिश्चितकालीन अनशन के आज नौंवे दिन आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि दिल्लीवासियों से इकट्ठे किये गये 6.38 लाख पत्र वह कल मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को सौंपेंगे। एक बयान जारी कर ‘आप’ ने कहा कि कल रात तक कुल 638707 पत्र दिल्लीवासियों ने लिखे हैं जो कल सुबह दीक्षित को सौंपे जायेंगे।
पार्टी का आरोप है कि भ्रष्टाचार के कारण राजधानी में बिजली और पानी की दरों में इजाफा हुआ है। बयान में कहा गया कि अपना बढ़ा हुआ बिल जमा न करने का फैसला ले चुके दिल्लीवासियों की संख्या में इजाफा हो रहा है और अब शीला दीक्षित को तय करना है कि वह जनता की आवाज सुनेंगी या निजी कंपनियों का समर्थन करंेगी।
केजरीवाल के स्वास्थ्य के बारे में बयान में बताया गया कि कमजोरी के बावजूद उनके स्वास्थ्य संबंधी मानक सामान्य हैं। इसमें बताया गया, ‘‘ उनका रक्तचाप 101-63, पल्स 65 और शर्करा 121 है। उनका वजन सात किलो कम हो गया है।’’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 31, 2013, 13:44