केरल में शीघ्र दस्तक देगा मानसून: IMD

केरल में शीघ्र दस्तक देगा मानसून: IMD

तिरूवनंतपुरम : केरल में शुक्रवार को बौछारें पड़ीं। मई के अंत में हुई यह बारिश इस बात का संकेत है कि राज्य में जल्दी ही दक्षिण-पश्चिम मानसून दस्तक देने वाला है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले तीन से चार दिन में राज्य में मानसून की आमद हो सकती है।

आईएमडी के निदेशक के. संतोष ने बताया कि मानसून की शुरुआत के लिए स्थितियां अब अनुकूल हैं। संतोष ने कहा, "ऐसा विश्लेषण है इसलिए अब मैं ऐसा कह सकता हूं।"

दक्षिण-पश्चिम मानसून सामान्य तौर पर एक जून के आसपास केरल पहुंच जाता है और उत्तर की ओर बढ़ने लगता है। जुलाई के मध्य तक यह पूरे देश में पहुंच जाता है। बीते आठ सालों से 2005 से 2012 तक मानसून को लेकर आईएमडी का पूर्वानुमान सटीक रहा है।

वर्ष 2012 में पांच जून, 2005 में सात जून को मानसून की आमद हुई थी जबकि 2009 में यह पहले ही 29 मई को आ गया था। आईएमडी ने इस साल मानसून सामान्य रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 31, 2013, 13:53

comments powered by Disqus