कैमरन, आमिर ने कॉलेज की छात्राओं से किया संवाद

कैमरन, आमिर ने कॉलेज की छात्राओं से किया संवाद

नई दिल्ली : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने आज यहां अपने राजनयिक कार्यभार से अलग हटकर एक महिला कालेज में छात्राओं से मुलाकात के दौरान अपने आकषर्क व्यक्तित्व का प्रभाव छोड़ा जहां उनके साथ बालीवुड स्टार आमिर खान भी उनके साथ मौजूद थे। मध्य दिल्ली में स्थित जानकी देवी स्मारक कालेज की तीन सौ छात्राओं को उस समय विश्वास नहीं हुआ जब यह घोषणा हुई कि कैमरन और खान कुछ ही मिनट में उनसे मिलने वाले हैं।

करीब चार घंटे तक इंतजार करने वाली छात्राओं को यह नहीं पता था कि कालेज में उनसे मिलने आ रहे ‘वीवीआईपी’ कैमरन हैं और ‘बड़े स्टार’ आमिर खान हैं। यह कार्यक्रम अंतिम समय तक गुप्त रखा गया था। कैमरन और खान दोनों ही चहलकदमी करते हुये शाम चार बजे कालेज के सभागार में आये और छात्राओं के साथ करीब 45 मिनट तक मुलाकात और संवाद किया।

कैमरन ने नीला सूट पहना हुआ था और खान ने शर्ट और काला ब्लेजर पहन रखा था। दोनों से ही महिलाओं के प्रति भेदभाव को लेकर कई सवाल किये गये। कैमरन और खान पूरे संवाद के दौरान मुस्कराते रहे और हरेक सवाल का जवाब दिया। छात्राओं ने कैमरन और खान के साथ हाथ मिलाया और फोटो खिंचवाये। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 19, 2013, 23:11

comments powered by Disqus