Last Updated: Thursday, July 18, 2013, 12:26
रणबीर कपूर, कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा समेत कई बॉलीवुड सितारे बुधवार रात ‘शिप ऑफ थीशियस’ की विशेष स्क्रीनिंग पर पहुंचे। बालीवुड के चर्चित दंपति आमिर खान और किरण राव ने नवोदित निर्देशक आनंद गांधी की फिल्म ‘शिप ऑफ थीशियस’ की विशेष स्क्रीनिंग की मेजबानी की। राव द्वारा पेश की जा रही यह फिल्म इस शुक्रवार को प्रदर्शित होगी।