Last Updated: Friday, July 19, 2013, 16:55

नई दिल्ली : सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने आज कहा कि मीडिया को किसी मामले में अदालत में मुकदमा शुरू होने से पहले किसी व्यक्ति को दोषी घोषित नहीं कर देना चाहिए। वह पूर्व मंत्री पवन कुमार बंसल के भांजे से जुड़े रिश्वतखोरी के एक मामले में सवालों का जवाब दे रहे थे।
उन्होंने कहा, ‘मुझे समझ में नहीं आता कि क्या हम इस देश में न्याय के समवर्ती मार्गों पर चलने जा रहे हैं। एक रास्ता है जो न्यायपालिका द्वारा संचालित है और एक रास्ता मीडिया द्वारा नियंत्रित है।’ तिवारी ने कहा, ‘सीबीआई ने अपनी जांच के आधार पर आरोप पत्र दाखिल कर दिया है। अगर किसी व्यक्ति को इस आरोप पत्र से कोई परेशानी है तो वह इसे अदालत में चुनौती दे सकता है।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, July 19, 2013, 16:55