कोर ग्रुप की बैठक में पहली बार राहुल - Zee News हिंदी

कोर ग्रुप की बैठक में पहली बार राहुल

 

नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी को पार्टी में एक के बाद एक जिम्‍मेदारी मिलने लगी है. शुक्रवार को वह पहली बार कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक में शामिल हुए. वह भी कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी की गैर हाजिरी में. गुरुवार को उन्‍हें कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति में शामिल कर लिया गया. अब वे विधानसभा और लोकसभा चुनावों के लिए प्रतिनिधि चुनने में अपनी राय दे सकेंगे. अमेरिका से ऑपरेशन कराकर लौटने के बाद सोनिया गांधी की अध्यक्षता में समिति ने बैठक की थी. समिति में राहुल गांधी के अलावा केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली और मुकुल वासनिक, बीके हांडिक और एनसीडब्ल्यू प्रमुख गिरिजा व्यास को शामिल किया गया।.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी करीब डेढ़ माह के अंतराल के बाद पार्टी के अहम फैसलों पर मुहर लगाने के लिए गुरुवार को अपने निवास 10-जनपथ पर पार्टी और खासतौर पर बेटे राहुल गांधी की राजनीतिक विरासत के लिहाज से अहम यूपी चुनाव में उम्मीदवारों के नाम पर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में विचार विमर्श किया.

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष आने वाले दिनों में कोर ग्रुप सहित पार्टी की जरूरी बैठकों में शिरकत करेंगी. गौरतलब है कि यूपी चुनाव को लेकर सोनिया काफी गंभीर हैं. वे इलाज के लिए विदेश जाने से ठीक पहले मोहन प्रकाश को यूपी स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष बनाकर गई थीं. सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में वे गुजरात, पंजाब सहित चुनावी राज्यों के बारे में भी कुछ अहम फैसले करेंगी.

First Published: Saturday, September 17, 2011, 14:00

comments powered by Disqus