Last Updated: Monday, January 2, 2012, 03:52
ज़ी न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली: नए साल के दूसरे दिन यानी सोमवार को राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों ने कोहरे की चादर ओढ़ी और ठंड भी बढ़ गई।
नए साल पर उत्तर भारत समेत देश के ज्यादातर इलाकों में रुक-रुक कर बारिश होती रही। बारिश की वजह से ठंड का असर बढ़ गया है।
राजधानी दिल्ली में नए साल का जश्न बारिश के कारण फीका रहा। दिल्ली में बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों में और बारिश की आशंका जताई है और जाहिर है कि इसके बाद ठंड और बढ़ेगी।
दिल्ली और आसपास के इलाकों में रुक रुक कर हल्की बारिश होती रही। हल्की बारिश ने ठिठुरन बढ़ा दी, दिन का तापमान 8 डिग्री सेल्शियस गिर गया। नए साल पर दिल्ली का अधिकतम तापमान 19.5 डिग्री रहा जो कि इस सीजन का सबसे न्यूनतम तापमान है।
दिल्ली ही नहीं उत्तर प्रदेश में भी बारिश की फुहारों के बीच सर्द हवाओं से ठिठुरन पैदा हो गई है। लखनऊ सहित प्रदेश के ज्यादातर हिस्से बारिश की बौछार से नहा गए।
First Published: Monday, January 2, 2012, 09:22