Last Updated: Thursday, August 4, 2011, 09:38

केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी के महंगाई पर नियंत्रण पाने के लिए हर सम्भव कदम उठाने के आश्वासन के बीच लोकसभा में विपक्ष द्वारा महंगाई के मुद्दे पर लाया गया प्रस्ताव खारिज हो गया.
लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने ध्वनि मत से बीजेपी के यशवंत सिन्हा और जनता दल (युनाइटेड) के अध्यक्ष शरद यादव द्वारा लाए गए प्रस्ताव को 51 के मुकाबले 320 मतों से खारिज किए जाने की घोषणा की.
ध्वनि मत से खारिज किए जाने के पहले मीरा कुमार ने प्रस्ताव को पढ़ा और कहा कि सदन में महंगाई के मुद्दे पर हुई कई चर्चाओं के बावजूद आम आदमी पर महंगाई का बोझ कायम है.
First Published: Thursday, August 4, 2011, 15:08