Last Updated: Thursday, August 22, 2013, 11:10

नई दिल्ली : पंजाब पुलिस ने खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के शीर्ष लोगों के साथ संबंध रखने को लेकर लश्कर-ए-तोएबा के आतंकी अब्दुल करीम टुंडा से पूछताछ की।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार 31 दिसंबर, 2009 को पंजाब पुलिस ने अमृतसर में 10 किलोग्राम आरडीएक्स बरामद किए जाने के साथ ही संभावित आतंकी हमले को नाकाम किया था। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
जांच के दौरान बब्बर खालसा एक आतंकवादी रतनदीप सिंह का नाम सामने आया। पंजाब पुलिस को शक था कि टुंडा नेटवर्क से रतनदीन को नेपाल भागने में मदद मिली। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 22, 2013, 11:10