Last Updated: Tuesday, July 9, 2013, 00:24
ज़ी मीडिया ब्यूरोगाजियाबाद : देश की सबसे बड़ी मर्डर मिस्ट्री आरूषि तलवार हत्या मामले में सीबीआई की अदालत में गवाही देते हुए पूर्व फारेंसिक विशेषज्ञ ने सोमवार को कहा कि यह भी संभव है कि आरूषि एवं उसके घरेलू नौकर हेमराज के गले पर पाए गए गहरे घावों के निशान खुखरी के प्रहार से हुए हों।
एम्स के फारेंसिक विज्ञान के पूर्व प्रमुख डॉ. डी के शर्मा ने कोर्ट को बताया कि आरूषि की पोर्स्टमार्टम रिपोर्ट में कटी हुई कारोटिड धमनी का उल्लेख है। उन्होंने कहा कि मेडिकल में उपयोग लाई जाने वाली छुरी से इसे काटना कठिन है क्योंकि यह धमनी गले के काफी भीतर होती है। शर्मा ने कहा कि खुखरी के एक प्रहार से गला भी काटा जा सकता है। राजेश एवं नुपूर तलवार के बचाव पक्ष की ओर से शर्मा चौथे गवाह हैं। उनका बयान सोमवार भी दर्ज किया जाएगा।
First Published: Tuesday, July 9, 2013, 00:24