Last Updated: Tuesday, July 9, 2013, 00:24
देश की सबसे बड़ी मर्डर मिस्ट्री आरूषि तलवार हत्या मामले में सीबीआई की अदालत में गवाही देते हुए पूर्व फारेंसिक विशेषज्ञ ने सोमवार को कहा कि यह भी संभव है कि आरूषि एवं उसके घरेलू नौकर हेमराज के गले पर पाए गए गहरे घावों के निशान खुखरी के प्रहार से हुए हों।