गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिये बंद

गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिये बंद

देहरादून : उत्तरकाशी जिले में गंगा के उद्गम स्थल के पास स्थित प्रसिद्ध गंगोत्री मंदिर के कपाट आज अन्नकूट पर्व के दिन शीतकाल के लिये बंद कर दिए गए। मंदिर सूत्रों ने बताया कि गंगोत्री धाम मंदिर के मुख्य पुजारी ने दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर धर्माधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में मंदिर के कपाटों पर ताला लगाकर उसे शीतकाल के लिए बंद कर दिया।

कपाट बंद होते समय पूरे क्षेत्र में कड़ाके की ठंड के बावजूद हजारों की संख्या में श्रद्धालु मां गंगा के दर्शन के लिए मौजूद थे। बाद में मां गंगा की डोली को निकटवर्ती मुखबा गांव लाया गया जहां शीतकाल के दौरान करीब छह महीने तक उनकी पूजा की जाएगी। उत्तरकाशी जिले में करीब 10,000 फीट पर स्थित गंगोत्री मंदिर शीतकाल के दौरान भारी बर्फ से ढंक जाता है और इसलिए इसे श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया जाता है।

अगले साल अप्रैल-मई में अक्षय तृतीया के दिन इसके पट फिर से तीर्थयात्रियों के लिये खोल दिये जाएंगे। छह महीने तक चलने वाली तीर्थयात्रा के दौरान देश विदेश से लाखों श्रद्धालु मंदिर का दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। उत्तराखंड में स्थित चार धामों में दो अन्य धाम यमुनोत्री और केदारनाथ के कपाट भैया दूज के पावन पर्व पर कल शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 14, 2012, 19:53

comments powered by Disqus