Last Updated: Tuesday, November 26, 2013, 14:22
सेंसरबोर्ड ने फिल्म `जैकपॉट` के `एगजैक्टली` गीत पर पाबंदी लगा दी है। भारतीय मूल की कनाडाई अभिनेत्री सन्नी लियोन ने हालांकि कहा कि यह एक पारिवारिक फिल्म है और इसे सेंसरशिप की जरूरत नहीं है। 32 वर्षीया अभिनेत्री ने फिल्म में कुछ बोल्ड दृश्य दिए हैं। उसने कहा कि यह देखना सेंसर बोर्ड का काम है कि वयस्कों के लिए क्या देखना उचित है और क्या नहीं।