Last Updated: Thursday, May 10, 2012, 13:32
मदुरै : सत्तारुढ़ संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) पर हमला बोलते हुए भाजपा के अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कहा कि कांग्रेस का ‘बुरा वक्त’ शुरू हो चुका है और अगले लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी के नेतृत्व वाला गठबंधन सत्ता में आएगा।
उन्होंने कहा कि देश महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी, घटते निर्यात, भ्रष्टाचार और गरीबी से त्रस्त है। ‘यदि इस स्थिति के लिए कोई जिम्मेदार है तो वह कांग्रेस नीत संप्रग है।’ यहां राज्य भाजपा के दो दिवसीय सम्मेलन ‘तमारई संगमम’ में अपने उद्घाटन भाषण में गडकरी ने कहा, ‘गलत आर्थिक नीतियों और भ्रष्टाचार से लोगों का जीवन दयनीय हो रहा है। लेकिन चिंता मत करो। कांग्रेस का बुरा समय शुरू हो चुका है। भाजपा केंद्र में सत्ता में आएगी।’
उन्होंने कहा कि भाजपा शक्तिशाली, समृद्ध, आतंकवाद मुक्त भारत के लिए काम कर रही है और लोग ‘महंगाई, भ्रष्टाचार तथा संप्रग में पारिवारिक शासन’ से निराश हैं।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, May 10, 2012, 19:04